कटनी- बड़वारा पुलिस ने 75 हजार रु का गांजा सहित एक महिला किया गिरफ्तार - News Bharat

Breaking

Sunday, March 24, 2024

कटनी- बड़वारा पुलिस ने 75 हजार रु का गांजा सहित एक महिला किया गिरफ्तार



नवनीत गुप्ता 

कटनी- बड़वारा पुलिस ने 75 हजार रु का गांजा सहित एक महिला किया गिरफ्तार 


आगामी त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र का लगातार भ्रमण कराया जा रहा था भ्रमण के दौरान दिनांक 23.03.24 को सउनि. सतेन्द्र सिंह हमराह स्टाफ ने एक महिला जिसका नाम सुहाना बाई पारधी पति कंधीलाल पारधी उम्र 41 साल निवासी ग्राम बुढा थाना रीठी जिला कटनी के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में कुल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 75,000 रूपये जप्त किया है


जो कि महिला के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। गिरफ्तार शुदा महिला आरोपिया को माननीय न्यायालय पेश किया गया।


इनकी रही विशेष भूमिका 

थाना प्रभारी उनि. किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि सतेन्द्र सिंह, सउनि मानकी इनवाती, प्र.आर.के.के. शुक्ला, आर.गौरीशंकर

No comments:

Post a Comment