कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने देश की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर शुक्रवार को एक आदेश जारी कर नागरिक सुविधाओं से जुड़े विभागों के जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं फील्ड स्टाफ के अवकाश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। साथ ही कलेक्टर ने शासकीय कर्मियों के पूर्व से स्वीकृत अवकाश को निरस्त कर दिया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंध अवधि में केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश आवेदन कलेक्टर की अनापत्ति के बाद सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत किये जा सकेंगे। अवकाश पर प्रतिबंध का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है तथा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
No comments:
Post a Comment