कटनी- नशामुक्ति अभियान के तहत शराब पिलाने वालों पर थाना माधवनगर पुलिस की कार्यवाही - News Bharat

Breaking

Wednesday, July 23, 2025

कटनी- नशामुक्ति अभियान के तहत शराब पिलाने वालों पर थाना माधवनगर पुलिस की कार्यवाही

 



कटनी-  नशामुक्ति अभियान के तहत शराब पिलाने वालों पर थाना माधवनगर पुलिस की कार्यवाही



 पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा  में थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के नेतृत्व में लगातार माधवनगर क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है


आपको बता दे कुछ दिनों में  माधव नगर थाना पुलिस को आम नागरिकों से यह सूचनाएँ मिल रही थी कि शराब दुकान के आसपास शराबियों का जमघट लगा रहता है और कुछ लोग शराबियों को सारी सुविधाएं मुहिया करते हैं इसी के परिपेक्ष में दिनांक 21.07.25 को माधवनगर थाना के क्षेत्रान्तर्गत सउनि रामनरेश मिश्रा एवं प्र.आर. 434 अविनाश मिश्रा द्वारा हमराही स्टाफ के मदद से शराब दुकान के आस पास शराब  पर दबिश दी गई। जहाँ पर दबिश के दौरान 05 व्यक्तियों द्वारा शराब पिलाते हुए पाए जाने पर आरोपी दिनेश जय सिंघानी पिता मुरलीधर जयसिंघानी उम्र 30 साल निवासी बंगला लाइन, नरेन्द्र जयसवाल पिता शंकर लाल जायसवाल उम्र 54 साल निवासी मदनमोहनचौबे वार्ड रंगनाथनगर. करन केवट पिता संतोष केवट उम्र 22 साल निवासी अमीरगंज, निखिल केवट  पिता प्रभू दयाल केवट उम्र 25 साल निवासी अमीरगंज एवं प्रथण चक्रवर्ती पिता दीपक चक्रवर्ती उम्र 20 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला के शराब दुकान के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की

No comments:

Post a Comment