कटनी- अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज महिला प्रकोष्ठ कटनी के द्वारा शोभा यात्रा का चाय विस्किट से किया स्वागत - News Bharat

Breaking

Sunday, December 15, 2024

कटनी- अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज महिला प्रकोष्ठ कटनी के द्वारा शोभा यात्रा का चाय विस्किट से किया स्वागत

 



नवनीत गुप्ता क़ी रिपोर्ट 

कटनी- अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज महिला प्रकोष्ठ कटनी के द्वारा शोभा यात्रा का चाय विस्किट से किया स्वागत 


कटनी शहर में श्री मद भागवत कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ दिनांक 15/12/24 से होने जा रहा है जिसकी शोभा यात्रा निकलने के दौरान लवली फ्रीज कटनी नदी के पास आज अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज महिला प्रकोष्ठ कटनी के द्वारा शोभा यात्रा मे निकलने वाले जजमानो एवं गुरूजी का पुष्प गुच्छ से जोरदार स्वागत किया साथ मे कथा वाचक श्री प्रसन्नचार्य जी क़ी आरती कर सभी लोगो ने गुरूजी का आशीर्वाद लिया 



इनकी रही उपस्थिति

महिला प्रकोष्ठ इकाई कटनी श्रीमती अमिता गुप्ता, शालिनी नायक सुनीता नायक ,शशि नायक प्रभा नायक ,सुषमा नायक , स्वाति नायक ,निशा गुप्ता, पूज नायक, शिखा गुप्ता अंजु नायक,देवेंद्र नायक, अनूप नायक, विपिन गुप्ता, गोपाल नायक, राजकुमार नायक, अरुण नायक अन्नू, अरुण नायक, घनश्याम नायक, नवनीत गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, विनोद नायक,प्रभात नायक,राजेश गुप्ता,नीरज गुप्ता, प्रशांत नायक

No comments:

Post a Comment