कटनी- गश्त के दौरान कुठला पुलिस को मिली सफलता,तीस हजार के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार - News Bharat

Breaking

Sunday, November 17, 2024

कटनी- गश्त के दौरान कुठला पुलिस को मिली सफलता,तीस हजार के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार




नवनीत गुप्ता 

कटनी- गश्त के दौरान कुठला पुलिस को मिली सफलता,तीस हजार के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार 


कटनी पुलिस को जिले के अधिकतर थानो को मादक पदार्थ बेचने वालों को पकड़ने मे सफलता मिल रही है उसी के परिपेक्ष मे कुठला पुलिस को गस्त के दौरान 2किलो गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है 


आपको बता दे कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कुठला पुलिस दिनांक 16–17 नवम्बर को पेट्रोलिंग के दौरान अमराडांड मंटोला रोड यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसका नाम पता पूछाने अपना नाम रवि कुशवाहा पिता हेतराम कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी गल्ला मंडी पहुरुआ थाना कुठला का रहने वाला बताया जिसके पास रखे थैले मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ की गई जो सामान के बारे में बताने में आनाकानी करने लगा

जिसकी तलाशी राहगीर पंचान शैलेन्द्र अग्रवाल एवं छोटू चौधरी के समक्ष ली गई तलाशी पर संदेही रवि कुशवाहा के पास मिले  खाखी रंग के टेप मे लिपटे दो पैकिट रखे पाये गये । उक्त संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 02 किलो 143 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 30,000 रुपये का विधिवत कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है । 


इनकी रही विशेष भूमिका


निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के0के0 सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव, आरक्षक राजू मार्को एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।

No comments:

Post a Comment