कटनी | कुठला थाना में चला ऑटो चालकों का चेकिंग अभियान, वेरिफिकेशन के साथ खंगाले गए आपराधिक रिकॉर्ड - News Bharat

Breaking

Friday, May 24, 2024

कटनी | कुठला थाना में चला ऑटो चालकों का चेकिंग अभियान, वेरिफिकेशन के साथ खंगाले गए आपराधिक रिकॉर्ड

 


कटनी | कुठला थाना में चला ऑटो चालकों का चेकिंग अभियान, वेरिफिकेशन के साथ खंगाले गए आपराधिक रिकॉर्ड

  पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन में  कुठला थाना में   ऑटो एवं ईरिक्शा चालकों का चेकिंग अभियान चलाया गया 


आपको बता दे ऑटो और ई रिक्शा चालकों की विभिन्न प्रकार के अपराध में संलिप्त रहते है साथ पुलिस से छुपकर कई तरह अपराध करते रहते हैं इसी के परिपेक्ष मे कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों का कैरक्टर वेरीफिकेशन किया साथ मे आपराधिक रिकार्ड खंगाल गए जिससे थाना क्षेत्र के रहने वाले सभी ऑटो और ई रिक्शा चालकों के अलावा उनको भी शामिल किया जा रहा है जो थाना क्षेत्र से सवारियों को लाने ले जाने का काम करते हैं। ऑटो चालकों के वेरिफिकेशन के द्वारा यह ध्यान रखा जा रहा है कि सवारीयों को कोई परेशानी ना हो।

No comments:

Post a Comment