New
किसान बप्पासाहेब डावकर ने कबाड़ की मोटरसाइकिल को जोड़कर एक मिनी ट्रैक्टर बनाया. जो खेती करने में काफी मददगार साबित हो रहा है. इस ट्रैक्टर की मदद से खेती, बुआई, छिड़काव जैसे काम आसानी से हो रहे हैं. इस किसान की बाइक का यह जुगाड़ पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बारामती कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी में हर किसी का ध्यान इस ट्रैक्टर की तरफ गया.
बप्पासाहेब डावकर का कहना है कि एक लिटर पेट्रोल से एक एकड़ तक फसलों का कल्टीवेशन, छिड़काव और बुवाई की जा सकती है. इसलिए यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.
No comments:
Post a Comment