व्यूरो रिपोर्ट
शराबी पति ने पत्नी को छत से फेंका,घायल अवस्था मे 3 बच्चो के साथ मड़ियादो अस्पताल पँहुची घायल
हटा- हटा ब्लाक के मड़ियादो में देर रात घरेलू विवाद में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को छत से फेंक दिया,घायल महिला रीनू अहिरवार किसी तरह देर रात अपने 3 मासूम बच्चों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो पँहुची यंहा प्राथमिक उपचार के बाद 108 से सिविल अस्पताल हटा रेफर कर दिया गया
अस्पताल मे घायल महिला के साथ उसके 3 मासूम बच्चे भी अपनी मां के पास भटकते रहे,यह नजारा बेहद ही बिचलित करने वाला था,घायल महिला का बड़ा पुत्र अपने दोनों भाई बहिनो को सम्भालते भी देखा गया
बताया जा रहा घटना के बाद कोई भी परिजन महिला के साथ अस्पताल नही पँहुचा, मड़ियादो पुलिस और समजसेवियी मौके पर पँहुचे और घायल महिला व बच्चों की मदद की और महिला का आरोप है कि पति आये दिन शराब के नशे में मारपीट करता और अनाज तक बेचकर शराब पी जाता है, मामले के बाद मड़ियादो थाना पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment