नवनीत गुप्ता की रिपोर्ट
कटनी - बरही पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही, भारी मात्रा में महुआ लाहन किया गया नष्ट,कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप
थाना बरही क्षेत्र में एक बार फिर ग्राम छिंदिया टोला में अवैध महुआ लाहान से शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के आदेश के परिपालन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में अनुभागीय स्तर पर टीम गठित कर थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव,चौकी प्रभारी खितौली केके पटेल,उनि विनोदकांत सिंह एवं स्टाफ द्वारा ग्राम छिंदिया टोला में रेड कार्यवाही की गई जिसमे लगभग 69 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 27600 रुपए जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(1),34(2) के तहत कार्यवाही की गई, साथ ही 396 कंटेनर में महुआ लाहान मात्रा 5940kg कीमत 594000 रुपए मौके पर नष्ट किया गया ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव, चौकी प्रभारी खितौली केके पटेल, उनि विनोदकांत सिंह, उनि शैलेंद्र तोमर,सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि दिनेश गौतम, सउनि रामसखा वर्मा,सउनि मीना धुर्वे, प्रआर प्रेम शंकर पटेल,अजय पाठक ,व्यास गुप्ता, सतीश हल्दकार,आर सुनील मरकाम, राजेश टांडिया, दिलीप कोल, अंजनी झा,मुन्ना लाल,श्याम दास, विवेक श्रीवास्तव, अवधेश प्रताप सिंह,विनोद गायकवाड,सौरभ सिंह,आर चालक मज्जू कोल,भगसिंह मरावी एवं पुलिस लाइन के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments:
Post a Comment