गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए की थी चोरी, 15 लाख नगद एवं 35 आभूषण के साथ आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी - करैरा कस्बे में रविबार की रात व्यापारी आकाश नगरिया अपने परिवार के साथ घर को बंद कर होटल पर खाना खाने गया था। करीब 1 घण्टे बाद लौटने पर घर मे चोरी का पता चला, तुरन्त की करेरा थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे चोरी में 15 लाख नगद सहित 35 से अधिक के आभूषण ले गए थे।
इस बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने चुनौती मान कर पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछोर एसडीओपी के नेतृत्व में टीम बनाई और इस टीम ने डॉग स्कॉड, सायबर की मदद से संदेहियों से पूछताछ की
आपको बता दे करीब 12 साल से दुकान पर काम करने वाले सैफ अली पर शक की सुई अटक गई तब पुलिस ने सैफ अली से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कुबूल लिया। सैफ ने बताया कि टीकमगढ़ जिले के बिजावर में उसकी गर्लफ्रैंड है जिसके साथ रहने के लिए उसे पैसो की जरूरत थी, ओर मौका मिलने पर उसने चोरी को अंजाम दिया। लेकिन निकलने से पहले ही वो पकड़ा गया। पुलिस ने इस प्रकरण में चोरी गया पूरा पैसा व गहने बरामद किए हैं। इस सफलता पर पुलिस टीम को 30 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment