तहसील के बाबू का रिश्वत लेते का हुआ वीडियो वायरल, तहसीलदार ने किया नोटिस जारी - News Bharat

Breaking

Sunday, May 26, 2024

तहसील के बाबू का रिश्वत लेते का हुआ वीडियो वायरल, तहसीलदार ने किया नोटिस जारी



तहसील के बाबू का रिश्वत लेते का हुआ वीडियो वायरल, तहसीलदार ने किया नोटिस जारी, लिखा- कारण बताओं नहीं तो किया जाएगा निलंबित 


शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के ग्रेड 3 बाबू जितेंद्र शर्मा द्वारा रिश्वत लेते का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियों में बाबू किसान से खाते की नक़ल के नाम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। 



आपको बता दे तहसील के बाबू का वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने बाबू को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही पत्र में लिखा है कि संतुष्टि पूर्वक जवाब न देने पर निलबिंत भी किया जा सकता है इस वायरल वीडियो की पुस्टि न्यूज भारत नहीं करता 

No comments:

Post a Comment