कटनी| कोतवाली पुलिस को गांजा बैचने वालों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता,16 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार - News Bharat

Breaking

Saturday, August 10, 2024

कटनी| कोतवाली पुलिस को गांजा बैचने वालों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता,16 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार



 नवनीत गुप्ता 


कटनी| कोतवाली पुलिस को गांजा बैचने वालों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता,16 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार 

 

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने व अवैध मादक पदार्थों का कारोवार करने वालों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु जिले के समस्त थानो को निर्देशित किया गया है। उसी के परिपेक्ष में कोतवाली थाना प्रभारी आषीष कुमार शर्मा की टीम के द्वारा लगभग 16 किलो गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार बताई जा रही है 


आपको बता दे दिनांक 9 अगस्त 24 को अपने छैत्र में भ्रमण के दौरान पौंसरा बॉयपास में वेयर हाउस के पास दो व्यक्ति दिखे जिनमें से एक व्यक्ति ट्राली बैग और दूसरा व्यक्ति बैग लिए हुए था। दोनों व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर जाने का बहाना बनाने लगे जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेन्द्र सिंह एवं सत्या मेहर निवासी पुरूमुण्डा थाना मोनीमुण्डा जिला बौद्ध उड़ीसा का होना बताए। दोनों व्यक्तियों का आचरण संदेहास्पद प्रतीत होने पर साथ में लिए हुए ट्राली बैग एवं बैग की चैन खोलकर देखा गया तो दोनों बैग में अलग-अलग 09 पैकेट व 07 पैकेट खाकी रंग की सैलो टेप से लिपटे मिले, जिन्हें खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर ही विधि अनुसार पंचनामा कार्यवाही की गई। आरोपी सुरेन्द्र सिंह के कब्जे से मिले गांजा की मात्रा 8.475 कि.ग्रा एवं आरोपी सत्या मेहर के कब्जे से मिले गांजा की मात्रा 7.036 कि.ग्रा. पाई गई। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से 15.511 कि.ग्रा. गांजा कुल कीमती 160000 रू की बताई जा रही है जिसे जप्त कर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 608/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया और विवेचना में लेकर आगे की कार्यवाही की गईं

No comments:

Post a Comment