कटनी- अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज कटनी महिला मण्डल के सभी सदस्यों ने हर्ष उल्लास के साथ मनाई हरियाली तीज - News Bharat

Breaking

Tuesday, August 13, 2024

कटनी- अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज कटनी महिला मण्डल के सभी सदस्यों ने हर्ष उल्लास के साथ मनाई हरियाली तीज

कटनी- अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज कटनी महिला मण्डल के सभी सदस्यों ने हर्ष उल्लास के साथ मनाई हरियाली तीज 

                     

अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य कटनी समाज महिला मंडल की नगर इकाई कार्यकारिणी की महिलाओं ने दृढ़ोमर वैश्व धर्मशाला में धूमधाम से  हरियाली तीज मनाई गईं है जिसमे सभी महिलाये ने हरे रंग की साड़ी में नजर आयी 

आपको बता दे अखिल भारतीय दढोमर वैश्य समाज महिला मंडल इकाई कटनी के द्वारा 12 अगस्त 2024 को हरियाली तीज के कार्यक्रम मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम  नृत्य गायन गेम्स एवं सभी महिलाओ को श्रृंगार एवं गिफ्ट से सम्मान कर कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन इकाई एवं अंचल के पदाधिकारी द्वारा किया गया जिसमें सावन सुंदरी श्रीमती मंजूषा गुप्ता रही और महिला मंडल में सभी सदस्यों की उपस्थिति रही 


इस अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह, यश, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श,कीर्ति, विकास सुख, समृद्धि, वैभव, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि एवं अपार खुशियाँ के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान बनाये रखे

No comments:

Post a Comment