कटनी -बरसते पानी में आने बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की निकली तिरंगा रैली उत्साह से लबरेज छात्रों और युवाओं के हौसलों से हारी बारिश - News Bharat

Breaking

Wednesday, August 14, 2024

कटनी -बरसते पानी में आने बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की निकली तिरंगा रैली उत्साह से लबरेज छात्रों और युवाओं के हौसलों से हारी बारिश



नवनीत गुप्ता 

कटनी -बरसते पानी में आने बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की निकली तिरंगा रैली उत्साह से लबरेज छात्रों और युवाओं के हौसलों से हारी बारिश


बरसते पानी के बावजूद देश की आन- बान -शान  राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान प्रकट करने स्कूलों के छात्र और युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों की सहभागिता से तिरंगा यात्रा निकली। खजुराहो -कटनी सांसद  विष्णु दत्त शर्मा जी की खास मौजूदगी में आयोजित इस तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक विजयराघवगढ़  संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल और विधायक बहोरीबंद  प्रणय प्रभात पांडेय एवं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी उपस्थित रहे।



"हर घर तिरंगा अभियान" की तिरंगा यात्रा रैली  महारानी लक्ष्मीबाई चौक से प्रारंभ होकर मैथिलीशरण गुप्त एस बी  आई तिराहा-अहिंसा तिराहा (कोतवाली) से सुभाष चौक होते हुए कटनी मुख्य रेल्वे स्टेशन के पास रैली का समापन हुआ।


इस मौके पर रैली में शामिल छात्रों और युवाओं का उत्साह वर्धन करने जिला भाजपा अध्यक्ष  दीपक टंडन सोनी, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त शिशिर गेमावत की विशेष उपस्थिति रही। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, पीताम्बर टोपनानी, रामरतन पायल सहित पार्षद और स्थानीय जनप्रतिनिधि और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और देशप्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment