मुख्यमंत्री डॉ यादव का बहोरीबंद एवं कटनी भ्रमण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरूवार 12 सितंबर को कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां बहोरीबंद और कटनी मे आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव का हैलीकाप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना विमान तल से दोपहर 2ः20 बजे बहोरीबंद स्थित सिमरापटी हैलीपेड पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री बहोरीबंद के स्थानीय कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। जहां वे बहोरीबंद माईक्रो उद्वहन सिचाई योजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा शाम 4ः15 बजे बहोरीबंद हेलीपैड से रवाना होकर शाम 4ः30 बजे कटनी, झिंझरी पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे, और यहां के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा कटनी से शाम 5ः30 बजे जबलपुर के डुमना विमान तल के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से मुख्यमंत्री वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।
No comments:
Post a Comment