सांड पर सवार' युवक का वीडियो हुआ वायरल, राहगीरों में कौतूहल
छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर के छत्रसाल चौक पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक ऐसा अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर राहगीर ठिठक गए और उनका कौतूहल बढ़ गया. चौक पर घूम रहे एक बड़े सांड पर एक युवक कूदकर बैठ गया.
शुरुआत में सांड ने युवक को गिराने की कोशिश की, लेकिन युवक ने सांड के बड़े कूबड़ को कसकर पकड़ लिया और घोड़े की तरह उसे पैरों से हांकने लगा. कुछ देर बाद सांड असहाय सा हो गया और बिना किसी विरोध के युवक को छत्रसाल चौक पर इधर-उधर घुमाता रहा.
इस विचित्र नज़ारे को देखने के लिए छत्रसाल चौक पर भीड़ लग गई. कई लोग इस रोचक दृश्य का वीडियो बनाने लगे, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ राहगीर युवक की इस हरकत और सांड के बिगड़ते मिजाज के डर से सहमे हुए भी दिखाई दिए.
मॉर्निंग वॉक पर निकले डॉ. एस.पी. जैन ने जब युवक की यह हरकत और उत्पात देखा, तो किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. सांड द्वारा युवक या राहगीरों को घायल करने की संभावना को देखते हुए, उन्होंने भीड़ को दूर किया और लोगों को सांड व युवक को परेशान न करने की सलाह दी.
No comments:
Post a Comment